नागपुर।एनटीपीसी मौदा द्वारा गर्ल एम्पावरमेंट मिशन 2025 का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसके बाद एनटीपीसी गीत, सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, पिछले वर्ष की जीईएम छात्राओं द्वारा अनुभव साझा करना, मुख्य अतिथियों का सम्मान, गणमान्य व्यक्तियों के संबोधन और स्मृति चिन्ह वितरण के साथ समारोह संपन्न हुआ।
9 मई से 3 जून 2025 तक आयोजित जेम 2025 कार्यशाला में कुल 44 बालिकाओं ने भाग लिया, जिन्हें आजनगांव, धामनगांव, रहाड़ी, तारसा, कोराडी, इसापुर, हीवरा, गंगेरी, खंडाला और नवेगांव सहित 9 ज़िला परिषद स्कूलों से चयनित किया गया था। चार सप्ताह की इस आवासीय कार्यशाला में बालिकाओं को अंग्रेजी, हिंदी, गणित, पर्यावरण अध्ययन और कंप्यूटर जैसे विषयों का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही योग, नृत्य, नाटक एवं विविध सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों के माध्यम से उनके समग्र विकास पर भी विशेष ध्यान दिया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए हिम्मत सिंह चौहान ने सभी जेम छात्राओं को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने यह विश्वास भी व्यक्त किया कि एक माह की कार्यशाला के दौरान छात्राओं ने जो ज्ञान और मूल्य सीखे हैं, उन्हें वे भविष्य में भी अपने जीवन में लागू करेंगी।
अपने संबोधन में कमलेश सोनी, RED (WR1-HQ), ने बताया कि कैसे एनटीपीसी वर्षों से अपनी सीएसआर पहल, गर्ल एम्पावरमेंट मिशन के माध्यम से जीवन को बदल रही हैं, जो बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करता है और लड़कियों के समग्र विकास में सहायता प्रदान करता है।
एन वी वी एन की सीईओ, रेनू नारंग ने छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि शिक्षा की यात्रा घर से शुरू होती है और स्कूल व शिक्षकों के सहयोग से आगे बढ़ती है। उन्होंने एनटीपीसी भवन स्कूल, सीएसआर विभाग और परिवार के बीच समन्वय को बालिकाओं के समग्र विकास में अहम बताया।
2018 में आरंभ हुआ गर्ल एम्पावरमेंट मिशन एनटीपीसी की एक प्रमुख सीएसआर पहल है, जो अब तक विंध्याचल, सिंगरौली, रिहंद, कायममकुलम, वल्लुर, रामागुंडम, झानोर, दललीपली और मौदा समेत कई स्टेशनों पर सफलतापूर्वक लागू किया जा चुका है।
समापन समारोह में प्रमुख अतिथि के रूप में एनवीवीएन की सीईओ रेनू नरंग, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पश्चिम क्षेत्र-1 मुख्यालय) मुंबई कमलेश सोनी, परियोजना प्रमुख एनटीपीसी मौदा हिम्मत सिंह चौहान, सखी महिला समिति पश्चिम क्षेत्र-1 की अध्यक्शा अनु सोनी,महाप्रबंधक(ओएंडएम) परिमल कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक(प्रोजेक्ट)प्रदीप बालवंत परांजपे, क्षेत्रीय मानव संसाधन प्रमुख, पश्चिम क्षेत्र-1, मुंबई वंदना चतुर्वेदी, भवन एनटीपीसी विद्यालय की प्राचार्य जानकी मनि,मानव संसाधन प्रमुख एनटीपीसी मौदा सागर रंजन साहू, सभी विभागाध्यक्ष, यूनियन/एसोसिएशन एवं वेलफेयर क्लब के प्रतिनिधि, समृद्धि महिला समिति की सदस्याएँ एवं समस्त कर्मचारी एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
