कुडगी, विजयपुरा । एनटीपीसी कुडगी ने कौशल विकास और सामुदायिक उत्थान की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर सिद्ध करते हुए प्रतिष्ठित 13वां सीएसआर पुरस्कार जीता है। यह सम्मान संस्था को उसके महिला कौशल विकास कार्यक्रम के लिए प्रदान किया गया, जिसके अंतर्गत 500 महिलाओं को सिलाई एवं टेलरिंग का प्रशिक्षण देकर सिलाई मशीनें वितरित की गईं। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना और दीर्घकालिक सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना है।

एमएसक्यू टेक्नोलॉजी के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने न केवल महिलाओं को व्यावसायिक कौशल प्रदान किया, बल्कि उन्हें स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध कराए। इसी क्रम में 40 युवाओं को “बेसिक इलेक्ट्रीशियन प्रशिक्षण” के सफल समापन पर टूल किट एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। अब तक कुल 720 से अधिक युवा इस कौशल उन्नयन पहल से लाभान्वित हो चुके हैं।
22 मार्च 2025 को आयोजित वितरण समारोह में एनटीपीसी कुडगी के कार्यकारी निदेशक बिद्या नंद झा, मिताली महिला समिति की अध्यक्ष श्रीमती अंजू झा, मानव संसाधन प्रमुख कालिस एस. मूर्ति एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
यह पुरस्कार न केवल एनटीपीसी कुडगी के प्रयासों की सराहना करता है, बल्कि यह सतत विकास, महिला सशक्तिकरण और सामुदायिक कल्याण के प्रति संस्था की मजबूत प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। एनटीपीसी कुडगी अपनी सीएसआर पहलों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
