एनटीपीसी कुडगी को डीएसी सर्वश्रेष्ठ सीएसआर अभ्यास पुरस्कार 2025 से सम्मानित

सामुदायिक विकास और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए मिला गौरवपूर्ण सम्मान

विजयपुरा। एनटीपीसी कुडगी को सामुदायिक विकास, महिला सशक्तिकरण और सतत विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए डीएसी सर्वश्रेष्ठ सीएसआर अभ्यास पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह प्रतिष्ठित पुरस्कार बेंगलुरु में आयोजित कर्नाटक सीएसआर और ईएसजी शिखर सम्मेलन 2025 में प्रदान किया गया।

यह सम्मान विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों — भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एम. एन. वेंकटचलैया, न्यायमूर्ति पी. कृष्ण भट तथा डॉ. जीजा माधवन हरिसिंह, आईपीएस (सेवानिवृत्त) — द्वारा एनटीपीसी कुडगी को प्रदान किया गया।

यह पुरस्कार एनटीपीसी कुडगी की सामाजिक उत्तरदायित्व, समावेशी विकास और महिला सशक्तिकरण के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

सीएसआर के तहत महिला कौशल विकास कार्यक्रम एनटीपीसी कुडगी की प्रमुख पहल रही है, जिसके माध्यम से परियोजना प्रभावित गाँवों की 500 से अधिक महिलाओं को सिलाई का व्यावसायिक प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाया गया है। इस कार्यक्रम ने न केवल महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त किया है, बल्कि उन्हें सामाजिक परिवर्तन की प्रेरणा भी दी है।

एनटीपीसी कुडगी के ये प्रयास संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) की दिशा में एक ठोस कदम हैं।

स्थायी आजीविका को बढ़ावा देने और स्थानीय प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के माध्यम से एनटीपीसी कुडगी कॉर्पोरेट नागरिकता और जिम्मेदार विकास का एक आदर्श उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *