एनटीपीसी कोलडैम ने शुरू किया जागरूकता अभियान, स्कूलों में दी जा रही नदी के पानी से सुरक्षा संबंधी जानकारी

विलासपुर।बुधवार को सतलुज नदी में टले हादसे के बाद एनटीपीसी कोलडैम प्रबंधन ने सुरक्षा और जागरूकता को लेकर एक व्यापक अभियान की शुरुआत की है जिसके तहत अब तक बरमाना, डेहर, सलापड़, धवाल व आस पास के अन्य गावों के सरकारी स्कूलों में बच्चों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी जा चुकी है|

एनटीपीसी कोलडैम के परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर के निर्देशानुसार, 15 मई से कोलडैम परियोजना के आसपास स्थित सभी स्कूलों में ‘ नदी-नालों के आस पास सावधानी’ विषय पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस पहल के अंतर्गत एनटीपीसी की टीम विद्यालयों में जाकर बच्चों, शिक्षकों और ग्रामीणों को यह स्पष्ट संदेश दे रही है कि वे सतलुज नदी, नालों, और बांध के निकटवर्ती क्षेत्रों में न जाएं,विशेषकर जब पानी छोड़े जाने की संभावना हो। प्रबंधन ने यह भी स्पष्ट किया कि बांध से पानी छोड़ने से पहले ध्वनि सायरन, लाउडस्पीकर और चेतावनी वाहन के माध्यम से प्रतिदिन ग्रामीणों को अलर्ट किया जाता है, सभी इनको ध्यान से सुने व निर्देशों का पालन सुनिश्चित करे।

इस अभियान में बच्चों को यह भी बताया जा रहा है कि नदी किनारे खेलना या घूमना कितना खतरनाक हो सकता है। जलस्तर अचानक कैसे बढ़ सकता है और इससे जान को खतरा कैसे हो सकता है। चरवाहों, पर्यटकों और स्थानीय लोगों को किस प्रकार से सचेत रहना चाहिए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *