एनटीपीसी कोलडैम ने सीएचसी मरकण्ड को टीबी रोगियों हेतु 600 पोषण किट प्रदान किए

विलासपुर। प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के संकल्प को सशक्त रूप से आगे बढ़ाते हुए, एनटीपीसी कोलडैम द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व कार्यों के अंतर्गत टीबी रोगियों के उपचार में सहयोग हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मरकण्ड, बिलासपुर को 600 पोषण सामग्री किट उपलब्ध कराई गईं।

एनटीपीसी कोलडैम की इस पहल के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य विभाग, बिलासपुर के सहयोग से सीएचसी मरकण्ड में पंजीकृत टीबी रोगियों को यह पोषण सामग्री प्रदान की गयी| यह पोषण सामग्री एनटीपीसी कोलडैम के महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण)  एस. एस. राव व अपर महाप्रबंधक (मा. सं.) श्रीमती मंगला हरिन्द्रन द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिलासपुर डॉ. शशि दत्त शर्मा एवं बीएमओ (मरकण्ड, बिलासपुर) डॉ सुरिन्दर कुमार बावा को सौंपे गए। इस अवसर पर एनटीपीसी कोलडैम से सीएमओ डॉ. हरजीत कौर एवं सहायक प्रबंधक (सीएसआर)  पूरन सिंह अथवा सीएचसी मरकण्ड के अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। प्रदान की जा रही प्रोटीन किट टीबी रोगियों की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में सहायक होगी अथवा टीबी से होने वाली कमजोरी, वजन घटने और मांसपेशियों के क्षय को नियंत्रित करने में भी प्रभावी भूमिका निभाएगी। इसके माध्यम से टीबी के कारण होने वाली कमजोरी, वजन में कमी तथा मांसपेशियों के क्षय (मसल वेस्टिंग) को नियंत्रित करने में भी प्रभावी सहयोग मिलेगा| इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, बिलासपुर ने टीबी रोगियों के कल्याण हेतु एनटीपीसी कोलडैम द्वारा प्रदान की गई इस सहायता के लिए आभार व्यक्त किया तथा इसे रोगियों के उपचार में अत्यंत उपयोगी बताया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *