विलासपुर (हि प्र) एनटीपीसी कोलडैम द्वारा अपने नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत धवाल पंचायत के अपर धवाल गांव में एनएसआईसी मंडी के सहयोग से ड्रेस मेकिंग के छमाही कोर्स हेतु प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। इस केंद्र के माध्यम से धवाल पंचायत की 25 महिलाओं को प्रशिक्षण का लाभ मिलेगा।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि एनटीपीसी कोलडैम की अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री सुगाता दासगुप्ता रहीं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को कोर्स पूरी लगन और समर्पण के साथ पूरा करने तथा प्रशिक्षण के पश्चात अपनी आजीविका सुदृढ़ बनाने के लिए शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एनटीपीसी कोलडैम से डॉ. अंजुला अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) और पूरन सिंह, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) उपस्थित रहे। एनएसआईसी मंडी की ओर से लोकेश भाटिया, मुख्य प्रबंधक, और विनय कुमार भी मौजूद थे।
प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी महिलाओं ने इस पहल के लिए एनटीपीसी कोलडैम का हार्दिक धन्यवाद व्यक्त किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
