सुंदरनगर, । बिलासपुर और मंडी के स्थानीय पत्रकारों के साथ एनटीपीसी कोलडैम ने 5 अगस्त 2025 को एक प्रेस मीट का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य मीडिया से संबंधों को और प्रगाढ़ बनाना और परियोजना से जुड़ी प्रमुख जानकारियाँ साझा करना था।
इस अवसर पर एनटीपीसी कोलडैम के मानव संसाधन प्रमुख उमेश कुमार सहित एचआर और सीएसआर टीम के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की मुख्य आकर्षण रही GEM (Girls Empowerment Mission) की छात्राओं और पत्रकारों के बीच हुई बातचीत, जिसने मीडिया प्रतिनिधियों को GEM कार्यक्रम के प्रभाव को नजदीक से समझने का अवसर दिया। कोलडैम परियोजना द्वारा किशोरियों को सशक्त बनाने के प्रयासों की मीडिया ने सराहना की।
प्रेस मीट के दौरान परियोजना से जुड़ी प्रमुख पहलें साझा की गईं, जिनमें अर्ली वार्निंग सिस्टम, जल प्रवाह के दौरान अपनाई जाने वाली सुरक्षा प्रणालियाँ तथा सीएसआर के अंतर्गत किए जा रहे जनकल्याणकारी कार्य प्रमुख रहे। इन पहलों के माध्यम से एनटीपीसी ने समुदाय की सुरक्षा और पर्यावरणीय जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित किया।
इस अवसर ने स्थानीय मीडिया और एनटीपीसी कोलडैम के बीच विचारों के आदान-प्रदान का मार्ग भी प्रशस्त किया। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ, जहाँ प्रतिभागियों ने एनटीपीसी की पारदर्शिता और समुदाय-केन्द्रित सोच की सराहना की।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
