विलासपुर। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में बराबर हो रही भारी वर्षा, बादल फटने और बाढ़ जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण व्यापक जन-धन की हानि हुई है। आपदा प्रबंधन एवं राहत कार्यों में सहयोग के उद्देश्य से, एनटीपीसी कोलडेम ने अपने नैगम सामाजिक दायित्व (CSR) के अंतर्गत मंडी जिले के प्रभावित परिवारों के लिए ₹8 लाख की वित्तीय सहायता एवं 150 कंबलों का योगदान प्रदान किया है। उक्त सहायता राशि का चेक एवं राहत सामग्री परियोजना प्रमुख सुभाष ठाकुर, मानव संसाधन प्रमुख उमेश कुमार, एवं वरिष्ठ प्रबंधक (CSR) डॉ. अंजुला अग्रवाल द्वारा उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन को औपचारिक रूप से सौंपी गई। वित्तीय सहायता को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, जिला शाखा मंडी के माध्यम से जरूरतमंद परिवारों तक पहुंचाया जाएगा, जिससे राहत कार्यों की संगठित रूप से आगे बढ़ाया जा सके। एनटीपीसी कोलडैम द्वारा यह योगदान क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रयासों के समर्थन में किया गया है। इस अवसर पर उपायुक्त मंडी अपूर्व देवगन ने एनटीपीसी कोलडैम द्वारा किये जा रहे जनकल्याणकारी कार्यों की प्रशंसा की ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।