एनटीपीसी कोलडैम ने परियोजना प्रभावित क्षेत्र में निकाली प्रभात फेरी, चलाया स्वच्छता अभियान

विलासपुर । एनटीपीसी कोलडैम द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा (16 से 31 मई) के अंतर्गत आज परियोजना प्रभावित क्षेत्र में विभिन्न जनजागरूकता कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी-साई और ड्रीम 11 कबड्डी अकादमी के सहयोग से नहर हर्नोड़ा क्षेत्र में प्रभात फेरी निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं और बच्चों ने भाग लिया। साथ ही, विस्थापित कॉलोनी, शेरपा और आसपास के क्षेत्रों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस अभियान में स्थानीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, महिला मंडल की सदस्याएँ तथा अन्य ग्रामीण महिलाएं समेत लगभग 80 लोगों ने सक्रिय भागीदारी की। सभी प्रतिभागियों ने अपने आसपास के क्षेत्रों की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। एनटीपीसी कोलडैम द्वारा स्वच्छता को जन-सामान्य की आदत बनाने हेतु यह पखवाड़ा समर्पित किया गया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *