खरगोन। स्थानीय बाल भारती पब्लिक स्कूल (BBPS) और एनटीपीसी खरगोन के CSR प्रभाग के लिए गर्व का क्षण है, जहां कई छात्रों ने जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगामी राज्य स्तरीय एथलेटिक्स एवं खेल प्रतियोगिताओं के लिए चयन प्राप्त किया है।
इन उपलब्धि हासिल करने वाले छात्रों में से तीन छात्राएं गर्ल एम्पावरमेंट मिशन (GEM) की हिस्सा हैं- जो कि एनटीपीसी की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य पिछड़े और जरूरतमंद वर्गों के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करना है।
मनीषा चौहान, शिवानी, और प्रियांका चौहान, सभी GEM छात्राएं, ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और स्कूल का नाम रौशन किया। मनीषा, कक्षा सातवीं की छात्रा, ने शॉट पुट में स्वर्ण और 400 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। शिवानी (कक्षा आठवीं) ने 600 मीटर दौड़ में रजत पदक हासिल किया, जबकि प्रियांका (कक्षा आठवीं) ने लांग जम्प में रजत पदक जीता।
GEM छात्राओं के अलावा, BBPS के अन्य छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। सिद्धि भमोरिया (कक्षा नौवीं) ने शॉट पुट में रजत पदक जीता, कार्तिक लिनॉय (कक्षा आठवीं) ने शतरंज में चौथा स्थान प्राप्त किया, और गर्गी चौधरी (कक्षा आठवीं) ने वॉलीबॉल टीम को उपविजेता बनवाने में अहम भूमिका निभाई। इन सभी छह छात्रों को अब जिले का प्रतिनिधित्व करते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला है।
एनटीपीसी खरगोन की GEM पहल के माध्यम से निरंतर समर्थन यह दर्शाता है कि वह समावेशी शिक्षा, युवाओं के सशक्तिकरण और सामुदायिक विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
जैसे-जैसे ये युवा खिलाड़ी राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने की तैयारी कर रहे हैं, उनकी ये सफलताएं यह साबित करती हैं कि जब प्रतिभा को सही अवसर, मार्गदर्शन और संस्थागत समर्थन मिलता है, तो बड़े परिणाम हासिल किए जा सकते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
