खरगोन। एनटीपीसी खरगोन को कॉर्पोरेट संचार में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ इंडिया (PRSI) द्वारा दो प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।
स्वच्छता पखवाड़ा के प्रभावी आयोजन के लिए एनटीपीसी खरगोन को *सर्वाधिक मूल्य संवर्धन करने वाला जनसंपर्क कार्यक्रम* का पीआरएसआई पुरस्कार प्रदान किया गया। इस पहल के माध्यम से कर्मचारियों और समुदाय की सक्रिय भागीदारी से स्वच्छता को बढ़ावा दिया गया।
इसके अलावा, आसपास के समुदायों में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने वाली महत्वपूर्ण पहल MCH यूनिट के लिए एनटीपीसी खरगोन को *बाल देखभाल हेतु सर्वश्रेष्ठ सी सीएसआर परियोजना* का पीआरएसआई पुरस्कार भी प्राप्त हुआ।
ये सम्मान सामाजिक सहभागिता, सामाजिक उत्तरदायित्व और सतत सामुदायिक विकास के प्रति एनटीपीसी खरगोन की प्रतिबद्धता को पुनः सुदृढ़ करते हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
