एनटीपीसी खरगोन को फ्लाई ऐश प्रबंधन में उत्कृष्टता हेतु CEE वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड 2025 प्राप्त

खरगोन।अपने सतत विकास प्रयासों के महत्वपूर्ण मान्यता स्वरूप, एनटीपीसी खरगोन को वेस्ट मैनेजमेंट अवार्ड्स 2025 के अंतर्गत ‘IPP कोयला (500 मेगावाट से अधिक) यूनिट ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार Centre for Environment and Energy (CEE) द्वारा कोयला आधारित विद्युत संयंत्रों में फ्लाई ऐश के कुशल और पर्यावरण अनुकूल प्रबंधन के लिए प्रदान किया गया।

यह सम्मान भारत सरकार के कोयला मंत्रालय के तकनीकी निदेशक,  बीरेन्द्र कुमार ठाकुर द्वारा नई दिल्ली में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदान किया गया।

एनटीपीसी खरगोन की ओर से यह पुरस्कार  शैलेंद्र सिंह कुशवाहा, अभियंता (राख प्रबंधन) ने प्राप्त किया। उन्होंने संयंत्र में फ्लाई ऐश के सतत उपयोग और पर्यावरणीय मानकों के अनुपालन में उल्लेखनीय योगदान दिया है।

एनटीपीसी खरगोन ने फ्लाई ऐश के निपटान और पुनः उपयोग के लिए नवीन रणनीतियाँ अपनाई हैं, जो देश के पर्यावरणीय लक्ष्यों के अनुरूप हैं और ऊर्जा क्षेत्र में परिपत्र अर्थव्यवस्था (circular economy) को बढ़ावा देती हैं।

यह सम्मान एनटीपीसी की पर्यावरणीय स्थिरता, प्रौद्योगिकीय उत्कृष्टता, और जिम्मेदार ऊर्जा उत्पादन के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को सुदृढ़ करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *