एनटीपीसी केरेडारी परियोजना ने 18 लाख टन से ज्यादा कोयला का उत्पादन किया

हजारीबाग केरेडारी: एनटीपीसी केरेडारी परियोजना ने वार्षिक खदान सुरक्षा सप्ताह 2024 के प्रतिष्ठित आयोजन में 100 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक अद्वितीय उपलब्धि हासिल की। माइंस चालू होने के बाद से अब तक परियोजना ने 18 लाख टन से ज्यादा कोयला का उत्पादन किया है। परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए निर्धारित 1.5 मिलियन मिट्रिक टन के एमओयू लक्ष्य को केवल 289 दिनों में पूरा कर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। परियोजना की सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धियों में से एक इसका शून्य दुर्घटना रिकॉर्ड है। 5 अप्रैल 2023 को खनन कार्य शुरू होने के बाद से अब तक कोई दुर्घटना नही हुई है। जो सुरक्षा के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता को दशार्ता है। परियोजना द्वारा 17 दिसंबर 2024 तक 1 मिलियन मिट्रिक टन कोयला प्रेषण किया गया है। सिर्फ 277 दिनों में यह उपलब्धि हासिल हुआ है।

कोयला प्रेषण के आरंभ से अब तक कुल 13 लाख 61 हजार 91 मिट्रिक टन कोयले का प्रेषण किया जा चुका है। जिसमें 8 लाख 79 हजार 4 सौ 86 छियासी मिट्रिक टन कोयले का प्रेषण नॉर्थ कर्णपुरा टंडवा में किया गया। जो की कुल डिस्पैच का 65 प्रतिशत है। इसी तरह 4 लाख 81 हजार 6 सौ 05 पांच मिट्रिक टन कोयले का प्रेषण टोरी रेलवे साइडिंग को किया गया है जो कुल डिस्पैच का 35 प्रतिशत है। उक्त जानकारी देते हुए परियोजना प्रमुख शिव प्रसाद ने बताया की कोयला उत्पादन के लिए लैंड लॉ मैटेरियल है। इसलिए एलए/आरएंडआर की माइनिंग में अहम भूमिका है। हमारा प्रयास रहता है की सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ समन्वय बिठाकर माइनिंग के लिए जरूरी भूमि उपलब्ध कराएं, यह बहुत ही चुनौती भरा कार्य है। परियोजना प्रमुख ने यह भी बताया की पुनर्वास लाभ के तहत 25 वर्षों के खनन उत्खनन में लगभग 923 लाभुकों को वार्षिकवृति जारी किया जा चुका है

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *