माहवारी स्वच्छता एवं स्त्री रोगों पर जागरूकता बढ़ाने हेतु 92 महिलाओं ने लिया लाभ
हजारीबाग। स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत एनटीपीसी केरेडारी कोयला खनन परियोजना द्वारा ग्राम बेंगवारी में 28 मई 2025 को महिलाओं के लिए विशेष जागरूकता सह चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर एनटीपीसी की स्वास्थ्य एवं कल्याण नीति के अंतर्गत आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं में माहवारी स्वच्छता, स्त्री रोगों की रोकथाम तथा प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था।

इस शिविर में कुल 92 महिलाओं ने भाग लिया और स्त्री रोग विशेषज्ञों से परामर्श प्राप्त किया। प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. जूही चावला एवं एनटीपीसी की मेडिकल ऑफिसर डॉ. निधि मोर द्वारा महिलाओं की जांच की गई तथा स्वास्थ्य संबंधी आवश्यक जानकारियां दी गईं।
डॉ. जूही चावला ने अपने संबोधन में कहा, “जागरूकता ही सशक्तिकरण का पहला कदम है। ऐसे शिविर महिलाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन देने के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।” उन्होंने मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता, उचित पोषण और समय-समय पर चिकित्सकीय जांच की महत्ता पर भी बल दिया। शिविर के दौरान महिलाओं को नि:शुल्क दवाएं, स्वास्थ्य संबंधी पुस्तिकाएं एवं अन्य जागरूकता सामग्री वितरित की गई। स्थानीय महिलाओं ने इस प्रयास की सराहना करते हुए एनटीपीसी के प्रति आभार व्यक्त किया और इसे एक सकारात्मक एवं उपयोगी पहल बताया।
एनटीपीसी केरेडारी द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर समाज में स्वास्थ्य, स्वच्छता और जागरूकता को बढ़ावा देने का सतत प्रयास किया जा रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।