एनटीपीसी केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि भाषा और संस्कृति के संवर्धन के लिए भी प्रतिबद्ध – विजय गोयल

एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र -1 मुख्यालय में हुआ हिंदी पखवाड़े का शुभारंभ

पटना । एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय के राजभाषा अनुभाग द्वारा 15 से 30 सितम्बर तक चलने वाले हिंदी पखवाड़े के उद्घाटन समारोह का आयोजन आज क्षेत्रीय मुख्यालय सभागार में किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (पूर्वी क्षेत्र-1),  विजय गोयल ने सभी उपस्थित कर्मचारियों को राजभाषा हिन्दी को अपने कार्यालयीन कार्यों में अधिकाधिक प्रयोग करने हेतु राजभाषा-संकल्प दिलाया। इस अवसर पर उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों को संबोधित करते हुए श्री गोयल ने कहा कि, “एनटीपीसी केवल ऊर्जा उत्पादन तक सीमित नहीं है, बल्कि भाषा और संस्कृति के संवर्धन के लिए भी प्रतिबद्ध है। हमें बोलचाल में ही नहीं, बल्कि कार्यालयीन कार्यों, रिपोर्टों और पत्राचार में भी हिंदी का अधिक प्रयोग करना चाहिए, ताकि राजभाषा वास्तव में कार्य-व्यवहार की भाषा बन सके।”

इस दौरान  गोयल ने भारत सरकार के गृह मंत्री का हिन्दी दिवस पर जारी संदेश भी सभी कर्मचारियों के समक्ष पढ़ा। महाप्रबंधक (मा. सं.) व अपर महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएँ) ने क्रमशः केंद्रीय विद्युत मंत्री एवं एनटीपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक द्वारा जारी हिन्दी अपील को सभी से साझा किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा सभी कर्मचारियों के बीच हिन्दी साहित्य के कालजयी रचनाकारों की प्रसिद्ध पुस्तकों का वितरण भी किया गया। 15 से 30 सितम्बर 2025 तक चलने वाले हिंदी पखवाड़े के दौरान हिंदी प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, सुलेख-लेखन प्रतियोगिताओं सहित कवि-सम्मेलन का भी आयोजन किया जाएगा। इस दौरान महाप्रबंधक (मा.सं.)  अनिल कुमार चावला, अपर महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएँ)  शुभब्रता भादुरी, अपर महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ)  अरूपम विश्वास, अपर महाप्रबंधक (वाणिज्य)  मनीष जैन, उपमहाप्रबंधक (नैगम संचार)  विश्वनाथ चन्दन, राजभाषा प्रभारी  पवन कुमार पाण्डेय सहित क्षेत्रीय कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *