एनटीपीसी अंता में 79वां स्वतंत्रता दिवस
बारा। एनटीपीसी लिमिटेड के अन्य कार्यालयों/परियोजनाओं के साथ-साथ, एनटीपीसी अंता ने भी 15 अगस्त, 2025 को, भारतवर्ष का 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया ।
एनटीपीसी अंता के मुख्य महाप्रबन्धक संजीव कुमार सक्सेना ने स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के उपरान्त, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थियों एवं टाउनशिप सिक्युरिटी द्वारा की गई परेड का निरीक्षण किया तथा सलामी ली । तत्पश्चात परियोजना कर्मचारियों, उनके परिवारजनों एवं बाहर से पधारे अन्य अतिथियों को संबोधित करते हुए, सबसे पहले उन्होंने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी तथा देश के उन महान सपूतों को शत शत नमन किया जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर स्वतंत्रता दिलाई ।
सक्सेना ने अपने संबोधन में बताया कि आज एनटीपीसी भारत की सबसे बड़ी बिजली उत्पादन कंपनी है । इसलिए भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में हमारी जिम्मेदारी और भी बढ़ जाती है । एनटीपीसी की आज की स्थापित क्षमता लगभग 83000 मेगावाट है और इससे हम देश के हर चौथे बल्ब को प्रकाशित करते है । एनटीपीसी का लक्ष्य 2032 तक 130 गीगावाट का है जिसमें नवीकरणी उर्जा के योगदान के माध्यम से क्षमता को 17 प्रतिशत से बढ़ाकर 50 प्रतिशत करना है । एनटीपीसी ने पिछले 50 वर्षो में 83 गीगावाट जोड़ा है और उसे केवल 7 वर्षो में 50 गीगावाट जोड़ना है, जो हमारे लिए एक महत्वकांक्षी लक्ष्य है । यह एनटीपीसी का उज्जवल भविष्य दर्शाता है । मुझे यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमारा स्टेशन इस दिशा में आगे बढ़ रहा है ।
सक्सेना ने एनटीपीसी एवं एनटीपीसी अंता की मुख्य उपलब्धियों के बारे में जन समूह को अवगत कराया तथा एनटीपीसी अंता को सफलता की उंचाईयों पर पहुंचाने पर सभी के योगदान की सराहना की । इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मुख्य महाप्रबन्धक उत्कृष्टता पुरस्कार से कर्मचारियों को सम्मानित किया तथा संविदा श्रमिकों को भी उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए एवं सुरक्षा के लिए उत्कृष्ट सुझावों के लिए भी कर्मचारियों को सेफ्टी अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
इस अवसर पर एनटीपीसी अंता के बालभवन, केन्द्रीय विद्यालय के छात्र/छात्राओं द्वारा बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया । इसके साथ-साथ ग्राम पलसावा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्रों द्वारा अमर शहीद भगत सिंह पर एक लघु नाटिका की प्रस्तुति दर्शकों के स्मृति पटल पर हमेशा रहेगी । इसके साथ-साथ परियोजना के स्पोर्टस काउंसिंल द्वारा सभी वर्गो के लिए फन गेम्स से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया गया ।
इस अवसर पर अपर महाप्रबन्धक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) विपिन देशमुख, अपर महाप्रबन्धक (ईएम) संदीप कुमार सिंह चंदेल, अपर महाप्रबन्धक (मानव संसाधन) दिलेर सिंह कुहाड़, अपर महाप्रबन्धक (प्रचालन) अनिर्वाण खानरा, सहायक कमाण्डेंट, केऔसुब सुभाष चन्द्र, प्राचार्य, केन्द्रीय विद्यालय, अध्यक्षा, प्रेरणा महिला मण्डल श्रीमती वंदना सक्सेना तथा समस्त विभागाध्यक्ष एवं अनुभागाध्यक्ष उपस्थित थे ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
