दिल्ली। एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड को कॉरपोरेट कम्युनिकेशन में उत्कृष्टता के लिए प्रतिष्ठित ‘टस्कर नेशनल अवार्ड’ से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान एनजीईएल के इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लॉन्च के दौरान किए गए प्रभावशाली कम्युनिकेशन कैंपेन की सराहना में प्रदान किया गया है।
यह पुरस्कार लोकसभा सांसद डॉ. शशि थरूर द्वारा तिरुवनंतपुरम, केरल में आयोजित एक औपचारिक समारोह में प्रदान किया गया। एनजीईएल की ओर से यह पुरस्कार श्रीमती इंदु बालकृष्ण (उपमहाप्रबंधक-मानव संसाधन) और आशुतोष तिवारी (एग्जीक्यूटिव – कॉरपोरेट कम्युनिकेशन) ने प्राप्त किया। यह राष्ट्रीय सम्मान एनजीईएल की रणनीतिक, रचनात्मक और प्रभावशाली आईपीओ आउटरीच को प्रदर्शित कट ह, जिसने न केवल इस अभियान की सफलता सुनिश्चित की, बल्कि जनसंपर्क का एक उत्कृष्ट मानदंड स्थापित किया।
कॉरपोरेट कम्युनिकेशन विभाग ने इस उपलब्धि के लिए एनजीईएल के सक्षम नेतृत्व और समर्पित कर्मचारियों के सामूहिक प्रयासों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनकी प्रतिबद्धता और मेहनत की वजह से यह पुरस्कार प्राप्त हुआ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।