एनटीपीसी गाडरवाराः कभी केवल ऊर्जा उत्पादन का प्रतीक थी, आज वह समावेशी विकास का प्रतीक बन चुकी है

गाडरवारा। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर ज़िले के हृदय में स्थित एनटीपीसी गाडरवारा सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट केवल बिजली उत्पादन ही नहीं कर रहा, बल्कि उम्मीद, अवसर और समृद्धि की नई किरणें भी जगा रहा है। जो परियोजना कभी केवल ऊर्जा उत्पादन का प्रतीक थी, आज वह समावेशी विकास का प्रतीक बन चुकी है मेहराखेड़ा – ऐसा विकास जिसने आसपास के सात प्रभावित गाँवों, चोरबरहटा, उमरिया, डोंगरगांव, कुदारी, गांगई और घाट पिपरिया की तस्वीर ही बदल दी है। समुदाय विकास और पुनर्वास की सतत पहलों के माध्यम से एनटीपीसी ने प्रगति को उद्देश्य से जोड़ते हुए यह सुनिश्चित किया है कि विकास के लाभ हर घर और हर व्यक्ति तक पहुँचें।

एनटीपीसी गाडरवारा के सीएसआर विभाग द्वारा अर्नेस्ट एंड यंग (E&Y) से करवाए गए सोशल इम्पैक्ट इवैल्यूएशन और नीड असेसमेंट सर्वे (NAS), वित्त वर्ष 2021-22 के अनुसार, एनटीपीसी की पहलों ने ग्रामीण जीवन की गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार किया है। आज इन गाँवों के सभी घरों तक स्वच्छ पेयजल की सुविधा पहुँच चुकी है। बेहतर स्वच्छता, सुदृढ़ जल निकासी व्यवस्था और पक्की सड़कों ने ग्रामीण अवसंरचना को नई दिशा दी है, जिससे जीवन अधिक सहज, सुविधाजनक और स्वास्थ्यकर बन गया है। पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग विभाग के सहयोग से आर एंड आर योजना के अंतर्गत प्रत्येक घर में जलापूर्ति पाइपलाइन बिछाई गई, जिससे लगभग 7,955 ग्रामीणों को लाभ पहुँचा। अब हर घर में स्वच्छ और सुरक्षित पेयजल उपलब्ध है। इसके साथ ही, सातों गाँवों में निर्मित सामुदायिक भवनों ने सामाजिक और सांस्कृतिक जीवन को नया आयाम दिया है- ये भवन अब विवाह समारोहों, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और ग्राम सभाओं के प्रमुख केंद्र बन चुके हैं, जो सामाजिक एकता और समुदाय सशक्तिकरण के प्रतीक के रूप में उभरे हैं।

इन गाँवों के निवासियों के लिए स्वास्थ्य सेवाएँ अब कोई दूर का सपना नहीं रहीं। एनटीपीसी गाडरवारा ने 24×7 एम्बुलेंस सेवा और नियमित चिकित्सा शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रत्येक व्यक्ति तक सुलभ बनाई हैं। अब आपात स्थितियों में दूरस्थ अस्पतालों तक पहुँचने की चिंता कम हो गई है- समय पर उपलब्ध होने वाली विश्वसनीय चिकित्सा सहायता ने लोगों में एक नया भरोसा और सुरक्षा का भाव उत्पन्न किया है।

अर्नेस्ट एंड यंग द्वारा किए गए सोशल रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट (SROI) अध्ययन (वित्त वर्ष 2021-22) में यह पाया गया कि स्वास्थ्य पहलों पर व्यय किया गया प्रत्येक रुपया 1.2 गुना सामाजिक लाभ के रूप में लौट रहा है। गर्भवती माताओं के सुरक्षित प्रसव से लेकर बुजुर्गों के समय पर उपचार तक इन प्रयत्नों ने पीढ़ियों के जीवन में स्थायी और सकारात्मक परिवर्तन स्थापित किए हैं। एनटीपीसी गाडरवारा की सबसे उल्लेखनीय उपलब्धियों में से एक है- ग्रामीण आय और आजीविका के स्तर में आई निरंतर और तेज़ वृद्धि। अर्नेस्ट एंड यंग द्वारा किए गए नीड असेसमेंट सर्वे (NAS), वित्त वर्ष 2021-22 के अनुसार, एनटीपीसी की सीएसआर और पुनर्वास पहलों ने परियोजना-प्रभावित गाँवों में प्रति व्यक्ति आय को उल्लेखनीय रूप से बढ़ाया है। इन पहलों ने लोगों को न केवल आर्थिक रूप से सशक्त किया है, बल्कि उन्हें स्थायी आजीविका के अवसर भी प्रदान किए हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *