पटना । शुक्रवार को एनटीपीसी बाढ़ में ओजस नगर टाउनशिप निवासियों के लिए सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम टाउनशिप शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में शाम शुरू हुआ, जिसमें निवासियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया।

इस कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा विशेषज्ञ धीरेन्द्र समिनेनी ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने सड़क सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं पर चर्चा की और लोगों को सुरक्षित ड्राइविंग के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य दुर्घटनाओं को कम करना और ट्रैफिक नियमों के पालन को बढ़ावा देना था।
इस कार्यक्रम में एनटीपीसी परियोजना के प्रमुख जी श्रीनिवास राव, मंदाकिनी क्लब की अध्यक्षा श्रीमती कविता राव, क्लब की अन्य सदस्यगण और वरिष्ठ अधिकारीगण, कर्मचारीगण तथा उनके परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।