पटना। इस सत्र का उद्देश्य नियोक्ताओं को भारत सरकार की इस प्रमुख योजना के लाभों और कानूनी प्रावधानों से अवगत कराना था, ताकि वे अधिक से अधिक कर्मचारियों की भर्ती कर सकें और सरकार द्वारा प्रदत्त वित्तीय प्रोत्साहन का लाभ उठा सकें। सत्र का संचालन श्रम प्रवर्तन अधिकारी (केंद्रीय), पटना के डॉ. रामानंद यादव ने किया, जिन्होंने उपस्थित नियोक्ताओं को योजना की विस्तृत जानकारी दी और औपचारिक रोजगार को बढ़ावा देने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि ELI योजना विशेष रूप से निम्न वेतन वर्ग के नव-नियुक्त कर्मचारियों के लिए सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।