फरीदाबाद । जनसंपर्क अधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की एनटीपीसी फरीदाबाद गैस पावर स्टेशन को ग्रीन एनवायरो एनवायरनमेंट अवार्ड्स 2025 में पर्यावरण उत्कृष्टता श्रेणी के तहत प्रतिष्ठित सिल्वर अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान वर्ष 2024-2025 के दौरान पर्यावरणीय स्थिरता को बढ़ावा देने और हरित प्रथाओं के प्रभावी कार्यान्वयन में स्टेशन के उत्कृष्ट प्रयासों की मान्यता स्वरूप प्रदान किया गया।
यह उपलब्धि स्टेशन के परियोजना प्रमुख अतुल कमलाकर देसाई के नेतृत्व में संपूर्ण कार्यबल की पर्यावरण के प्रति सामूहिक प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
यह पुरस्कार ग्रीन एनवायरो फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह में प्रदान किया गया, जो स्वच्छ और हरित भविष्य की दिशा में कार्य कर रहे संगठनों को मान्यता देता है। यह सम्मान एनटीपीसी फरीदाबाद की एक जिम्मेदार ऊर्जा उत्पादक के रूप में भूमिका और इसके पर्यावरणीय प्रयासों को रेखांकित करता है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।