फरीदाबाद, 2 जून 2025 — एनटीपीसी फरीदाबाद ने अपनी प्रमुख कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल बालिका सशक्तीकरण मिशन (GEM) 2025 का भव्य और उद्देश्यपूर्ण शुभारंभ किया। यह पहल आसपास के सरकारी स्कूलों की 40 चयनित छात्राओं को आत्मविश्वास, ज्ञान और जीवन कौशल से सशक्त बनाने के लिए तैयार की गई है।
समारोह की मुख्य अतिथि एनटीपीसी की कार्यकारी निदेशक (एचआर) रचना सिंह भाल ने जीईएम को समावेशी प्रगति का उत्प्रेरक बताते हुए लड़कियों से हर अवसर को अपनाने और एक समतापूर्ण भारत के निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया।
इस अवसर पर वार्ड नंबर 44, एमसीएफ फरीदाबाद के पार्षद प्रदीप टोंगर ने बालिकाओं के लिए एनटीपीसी की प्रतिबद्धता और दूरदर्शी पहल की सराहना की। बिजनेस यूनिट हेड (फरीदाबाद)अतुल कमलाकर देसाई ने सामाजिक उत्थान के प्रति एनटीपीसी के समर्पण को दोहराते हुए कहा कि सच्ची प्रगति सामूहिक विकास में निहित है।
सुकृति महिला संघ एवं अंकुरम की अध्यक्ष उर्जस्वला देसाई ने सामुदायिक भागीदारी की भूमिका पर प्रकाश डाला, जबकि बी. वेंकटेश, जीएम (वित्त) ने अन्य विभागाध्यक्षों के साथ इस पहल को मजबूती से समर्थन प्रदान किया।
कार्यक्रम में भाग लेने के लिए चुनी गई 40 छात्राओं के लिए 2 जून से 28 जून 2025 तक हीरो माइंडमाइन द्वारा संचालित चार सप्ताह की आवासीय कार्यशाला आयोजित की जाएगी। इसमें कक्षा शिक्षण, सांस्कृतिक गतिविधियाँ, शारीरिक फिटनेस और व्यक्तित्व विकास के विविध पहलू शामिल होंगे।
सरकारी गर्ल्स स्कूलों के प्रिंसिपलों और छात्राओं के अभिभावकों की उपस्थिति ने इस पहल की सफलता के प्रति गहरी सामुदायिक भागीदारी और समर्थन को दर्शाया। GEM 2025 अब आत्मविश्वासी, सक्षम और सशक्त भारत की बेटियों के निर्माण की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम बनकर उभरा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
