फरीदाबाद। अपनी रणनीतिक सीएसआर पहल के अंतर्गत एनटीपीसी फरीदाबाद ने मुजेडी गाँव में सौर पीवी आधारित शवदाह गृह की स्थापना कर उसका उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह का शुभारंभ एनटीपीसी फरीदाबाद एवं बदरपुर के बिजनेस यूनिट हेड अतुल कमलाकर देसाई द्वारा किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी फरीदाबाद की सिविल और मानव संसाधन/सीएसआर टीमों के सदस्य तथा कॉर्पोरेट इंजीनियरिंग टीम भी उपस्थित रही।

यह शवदाह गृह पूर्णतः स्वच्छ सौर ऊर्जा पर संचालित होगा। इसमें बीईएसएस तकनीक से अतिरिक्त बिजली भंडारण की व्यवस्था की गई है, जिससे कम या गैर-सौर समय में भी उत्सर्जन-मुक्त संचालन संभव रहेगा। पारंपरिक लकड़ी, गैस या जीवाश्म ईंधन पर आधारित दाह संस्कार विधियों की तुलना में यह व्यवस्था पर्यावरणीय दृष्टि से कहीं अधिक टिकाऊ है और ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन में उल्लेखनीय कमी लाएगी। यह परियोजना न केवल स्वच्छ ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति एनटीपीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, बल्कि भविष्य के हरित बुनियादी ढांचे की दिशा में एक आदर्श उदाहरण भी स्थापित करती है। चालू होने के बाद यह पहल यह संदेश देगी कि कैसे आधुनिक प्रौद्योगिकी और स्थिरता, सामुदायिक आवश्यकताओं को सामंजस्यपूर्ण ढंग से पूरा कर सकती हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
