150 से अधिक सरकारी विद्यालय के बच्चों को मिली सर्दी से राहत

पटना । एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने आज सुजाता लेडीज़ क्लब के तत्वावधान में अपने नैगम सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय, शेखपुरा बिंद टोली, पटना के 150 से अधिक विद्यार्थियों को स्वेटर वितरित किए। गर्म कपड़े पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
इस अवसर पर सुजाता लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती संगीता गोयल ने स्वेटर वितरण कार्यक्रम का नेतृत्व किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा, “बच्चे हमारे देश का भविष्य हैं। यह आवश्यक है कि उन्हें शिक्षा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएँ भी समय पर उपलब्ध हों। ठंड के मौसम में बच्चों को सुरक्षित और सहज वातावरण देना हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। ऐसी छोटी-छोटी पहलें न केवल बच्चों की नियमित पढ़ाई में सहायक होती हैं, बल्कि उनका आत्मविश्वास और मनोबल भी बढ़ाती हैं।”

उन्होंने बच्चों से अनुशासन और परिश्रम को जीवन का हिस्सा बनाने का आह्वान करते हुए पढ़ाई के साथ-साथ सह-पाठ्य गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए भी प्रेरित किया, ताकि उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिनेष कुमार ने एनटीपीसी के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “एनटीपीसी द्वारा दिया गया यह सहयोग बच्चों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इससे उन्हें सर्दी से राहत मिलेगी और यह भावना भी सुदृढ़ होगी कि समाज और संस्थान उनके साथ खड़े हैं। ऐसे प्रयास बच्चों में शिक्षा के प्रति रुचि को और मजबूत करते हैं।”
इस अवसर पर एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 के अधिकारीगण, सुजाता लेडीज क्लब की सदस्याएँ, विद्यालय के शिक्षक गण तथा बड़ी संख्या में लाभान्वित बच्चे उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय सुजाता लेडीज़ क्लब के माध्यम से पटना एवं आसपास के क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आधारभूत संरचना से जुड़ी विभिन्न सामाजिक उत्तरदायित्व गतिविधियां निरंतर संचालित करता रहा है तथा समाज के समग्र विकास में सक्रिय भूमिका निभा रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
