एनटीपीसी पूर्वी क्षेत्र-1 मुख्यालय ने उत्साहपूर्वक मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस

पटना ।केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देशों के तहत ‘फिट इंडिया’ मुहिम को और अधिक सशक्त बनाने के उद्देश्य से एनटीपीसी, पूर्वी क्षेत्र-I मुख्यालय के पटना स्थित कार्यालय सह आवासीय परिसर  में दिनांक 29 अगस्त 2025 को राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि, महाप्रबंधक (प्रचालन सेवाएँ)  मैथ्यू ई. कोवूर द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को ‘फिट-इंडिया’ की शपथ दिलाकर किया गया।

अपने संबोधन में  कोवूर ने कहा कि “भारतीय हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। उनकी असाधारण उपलब्धियों ने भारत को विश्व पटल पर पहचान दिलाई, जिसके कारण उन्हें ‘हॉकी का जादूगर’ कहा जाता है।”

उन्होंने आगे कहा कि “राष्ट्रीय खेल दिवस हमें मेजर ध्यानचंद जैसी महान विभूतियों के आदर्शों को याद दिलाता है। खेल केवल फिटनेस का साधन नहीं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और भाईचारे का जीवन मंत्र हैं।”

इस अवसर पर मुख्यालय परिसर में भाषण, शतरंज और तेज चाल सहित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन)पवन कुमार पांडेय ने किया।

इस अवसर पर सभी विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *