नई दिल्ली : एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह को नई दिल्ली में आयोजित स्कोप एमिनेंस अवार्ड्स में व्यक्तिगत नेतृत्व उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली में प्रदान किया गया। इस समारोह में वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी, सचिव (लोक उद्यम विभाग) के. मोसेस चालई, अध्यक्ष (स्कोप) के. पी. महादेवस्वामी, तथा अन्य सीपीएसई के सीएमडी और निदेशकगण उपस्थित थे।
यह सम्मान एनटीपीसी के ऊर्जा परिवर्तन को दिशा देने, इसके स्वच्छ ऊर्जा पोर्टफोलियो को सुदृढ़ करने और कंपनी को सतत विद्युत उत्पादन में अग्रणी के रूप में स्थापित करने में श्री गुरदीप सिंह के दूरदर्शी नेतृत्व को रेखांकित करता है। नवाचार, विविधीकरण और नए युग की तकनीकों को अपनाने पर उनके फोकस ने एनटीपीसी को अपने महत्वाकांक्षी नवीकरणीय ऊर्जा लक्ष्यों की दिशा में प्रगति में तेजी लाने में सक्षम बनाया है।
एनटीपीसी लिमिटेड भारत की सबसे बड़ी एकीकृत विद्युत उपयोगिता कंपनी है, जो भारत की विद्युत आवश्यकताओं में एक-चौथाई का योगदान देती है और इसकी स्थापित क्षमता 83 गीगावाट है, साथ ही 30.90 गीगावाट की अतिरिक्त क्षमता निर्माणाधीन है, जिसमें 13.3 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता शामिल है। कंपनी 2032 तक 60 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए प्रतिबद्ध है। तापीय, जलविद्युत, सौर और पवन ऊर्जा संयंत्रों के विविध पोर्टफोलियो के साथ, एनटीपीसी देश को विश्वसनीय, सस्ती और टिकाऊ बिजली प्रदान करने के लिए समर्पित है। कंपनी एक हरित भविष्य के लिए सर्वोत्तम प्रथाओं को अपनाने, नवाचार को बढ़ावा देने और स्वच्छ ऊर्जा प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
