हजारीबाग। एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड की चट्टी बरियातु कोयला खनन परियोजना कोल माइनिंग प्रोजेक्ट की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के अंतर्गत बिरहोर कॉलोनी के बच्चों को स्कूल यूनिफॉर्म और खेल सामग्री वितरित की गई। यह कदम इन बच्चों को शिक्षा के प्रति प्रेरित करने और आत्मविश्वास के साथ स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। बिरहोर समुदाय के लिए यह एक महत्वपूर्ण पहल है, क्योंकि यहां के बच्चों को मूलभूत वस्त्रों की भी कमी रहती है।

इस अवसर पर नवीन गुप्ता, चट्टी बरियातु परियोजना प्रमुख, नीलमाधव स्वैन, अपर महाप्रबंधक, मुखिया चट्टी बारियातू, तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उनकी उपस्थिति ने बच्चों और समुदाय के बीच एक नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। चट्टी बरियातु कोल माइनिंग प्रोजेक्ट द्वारा पूर्व में भी बिरहोर समुदाय के कल्याण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा प्रत्येक परिवार को मासिक पोषण किट वितरण जैसी अनेक सामाजिक गतिविधियाँ की जाती रही हैं।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
