बारा।पिछले सप्ताह नेशनल हाइवे 27 पर हुई दुःखद सड़क दुर्घटना में आठ गोवंशों की मौत हो गई थी । इस घटना को संज्ञान में लेते हुए तथा इसकी गंभीरता को ध्यान में रखते हुए एनटीपीसी अंता के मुख्य महाप्रबन्धक संजीव कुमार सक्सेना ने गौवंश की रक्षा एवं सुरक्षा हेतु एक सराहनीय पहल करते हुए अंता क्षेत्र के गौवंश के गले में रेडियमयुक्त पट्टा पहनाने के निर्देश दिये थे । जिससे रात के समय वाहन चालकों को गौवंश स्पष्ट रूप से दिखाई दे सकें और ऐसी दुर्घटनाओं को रोका जा सकें ।
इस निर्देश के पालन में 21 जुलाई 2025 को प्रातः 6 बजे नेशनल हाइवे बरखेड़ा से पलायथा तक बैठे समस्त गौवंश के गले में रेडियमयुक्त पट्टा पहनाया गया । इस कार्य के लिए अंता के गौरक्षा दल के कार्यकर्ताओं का एनटीपीसी अंता आभार व्यक्त करता है जिन्होंने अपनी जान की परवाह किये बिना इन गौवंशों के गले में पट्टा पहनाया । यह क्रम आगे भी जारी रहेगा जिसमें अंता शहर के साथ-साथ नहर की पुलियाओं पर बैठे गौवंशों के गले में भी एनटीपीसी अंता द्वारा उपरोक्त पट्टा पहनाया जायेगा ।
इस अभियान में चन्द्र प्रकाश गौचर, प्रेस क्लब अंता के अध्यक्ष एवं जी न्यूज संवाददाता के साथ साथ गौरक्षा दल के सदस्य भूपेन्द्र राठौर, प्रवीण गालव, सतीश खण्डेलवाल सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने तन मन से सहयोग किया । इस अभियान की अगुवाई अजु राम गर्ग, एनटीपीसी अंता द्वारा की गई ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।