अंता, : एनटीपीसी अंता ने कॉर्पोरेट संचार के क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त करते हुए तीन श्रेणियों में पुरस्कार हासिल किए हैं। गोवा में आयोजित पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (PRCI) के 19वें ग्लोबल कम्युनिकेशंस कॉन्फ्रेंस एवं अवार्ड समारोह में एनटीपीसी अंता को डिजिटल पब्लिशिंग श्रेणी में गोल्ड, कम्युनिटी इम्पैक्ट कम्युनिकेशन में सिल्वर तथा एजुकेशन कैम्पेन में ब्रॉन्ज अवार्ड से नवाजा गया।
परियोजना प्रमुख संजीव कुमार सक्सेना ने इन पुरस्कारों पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह उपलब्धि एनटीपीसी अंता की टीम भावना, रचनात्मकता और उत्कृष्ट कार्य संस्कृति का परिणाम है। उन्होंने समस्त कर्मचारियों को इस सफलता के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
इन पुरस्कारों से यह सिद्ध होता है कि एनटीपीसी अंता न केवल ऊर्जा उत्पादन के क्षेत्र में बल्कि सामाजिक दायित्व, सामुदायिक विकास और प्रभावी संचार के क्षेत्र में भी अपनी सशक्त पहचान बना रहा है। एनटीपीसी अंता के जनसंपर्क अधिकारी बृजेश सिंह ने यह पुरस्कार प्राप्त किया और स्टेशन का प्रतिनिधित्व किया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
