सोनभद्र, सिंगरौली। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने वुमेन-लेड एंटरप्राइज़ की दिशा में एक सशक्त कदम उठाया है। इसी क्रम में एनसीएल के वित्त विभाग का कॉस्ट एंड बजट सेल अब पूर्णत: महिला कर्मियों द्वारा संचालित किया जाएगा। महिला नेतृत्व द्वारा चलित यह प्रकोष्ठ, कंपनी में बजट आवंटन, राजस्व व्यय, पूंजीगत व्यय, निगरानी और वार्षिक बजट निर्माण जैसे महत्वपूर्ण वित्तीय विषयों का प्रबंधन करेगा। इस दौरान सीएमडी एनसीएल ने महिला कर्मियों को एनसीएल की फ्लैग बियरर (ध्वजवाहक) के रूप में कार्य करने का आह्वान किया ।
यह पहल एनसीएल की सकारात्मक कार्य संस्कृति और महिला नेतृत्व को प्रोत्साहन देने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।