सोनभद्र/सिंगरौली।एनटीपीसी विंध्याचल में नॉर्दर्न रीजन जॉइंट प्रोडक्टिविटी काउंसिल (RJPC) की बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्रीय परियोजनाओं के प्रतिनिधियों ने उत्पादकता, सुरक्षा और नवाचार पर केंद्रित विचार-विमर्श किया। कार्यक्रम के तहत आरजेपीसी के गणमान्य सदस्यों ने प्लांट भ्रमण भी किया, जहां गौतम देव ने औपचारिक रूप से CO₂ बॉटलिंग प्लांट का उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने स्टेज-III कंट्रोल रूम का अवलोकन किया तथा संचालन विभाग के अधिकारियों से संवाद कर उनकी पहल और कार्यप्रणाली की सराहना की। यह भ्रमण स्टेशन की हरित पहल एवं नवोन्मेषी कदमों को नजदीक से समझने का अवसर प्रदान करता है।
बैठक के दौरान विभिन्न परियोजनाओं की टीमों ने उत्पादकता बढ़ाने और कार्यकुशलता में सुधार से संबंधित अपने सर्वश्रेष्ठ अभ्यास और नवाचार प्रस्तुत किए। मूल्यांकन के बाद चयनित टीमों, जिसमें झज्जर को प्रथम पुरस्कार , मेजा को द्वितीय पुरस्कार, विंध्याचल को तृतीय पुरस्कार एवं ऊंचाहार व सिंगरौली को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
बैठक का समापन पुरस्कार वितरण समारोह के साथ हुआ, जिसे गौतम देव ने वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में संपन्न किया। इस अवसर पर एनटीपीसी की उत्तरी क्षेत्र की परियोजनाओं में उत्पादकता मानकों को निरंतर ऊँचा उठाने के संकल्प को दोहराया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
