सोनभद्र। जनपद सोनभद्र में स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। निजी अस्पतालों और झोला छाप डॉक्टरों की जांच के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी डॉ. कीर्ति आज़ाद बिंद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

डॉ. कीर्ति आज़ाद बिंद ने सह-नोडल अधिकारी पर मनमानी और बिना सूचना के कार्रवाई करने का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सह-नोडल अधिकारी द्वारा की जा रही जांच और कार्रवाई की उन्हें कोई जानकारी नहीं दी जा रही थी, जिसके चलते वे प्रशासनिक अधिकारियों और मीडिया को सही जानकारी देने में असमर्थ हो रहे थे।
डॉ. कीर्ति आज़ाद का आरोप है कि सह-नोडल अधिकारी डॉ. गुरु प्रसाद द्वारा मुख्य चिकित्सा अधिकारी के आदेश पर निजी अस्पतालों और झोला छाप डॉक्टरों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही थी, जबकि उन्हें पूरी तरह अंधेरे में रखा गया। इसी कारण नोडल पद पर बने रहना उन्हें औचित्यहीन लगा और उन्होंने इस्तीफा दे दिया।नोडल अधिकारी के इस्तीफे और लगाए गए आरोपों के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से सह-नोडल अधिकारी डॉ. गुरु प्रसाद को उनके पद से हटा दिया है।साथ ही डॉ. गुलाब शंकर यादव को निजी अस्पतालों और झोला छाप डॉक्टरों की जांच के लिए नया नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
