हजारीबाग। एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने स्थानीय पत्रकारों के साथ अपने संबंधों को और प्रगाढ़ करने के उद्देश्य से चार दिवसीय आध्यात्मिक यात्रा का आयोजन किया। इस यात्रा में पत्रकारों ने अपने परिवारजनों के साथ हिस्सा लिया और प्रयागराज, विंध्याचल, वाराणसी समेत कई धार्मिक स्थलों का दर्शन किया।
यात्रा की शुरुआत कुंभनगरी प्रयागराज से हुई, जहाँ पत्रकारों और उनके परिवार ने पवित्र त्रिवेणी संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसके बाद सभी माँ विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए विंध्याचल पहुँचे, जहाँ भक्तिमय माहौल में सभी ने माँ का आशीर्वाद लिया। तीसरे दिन पूरी टीम काशी नगरी पहुँची, जहाँ विश्वप्रसिद्ध घाटों का भ्रमण किया और ऐतिहासिक मंदिरों में पूजा-अर्चना की। अस्सी घाट से शुरू हुई यात्रा मणिकर्णिका घाट तक पहुँची, जहाँ जीवन के अंतिम सत्य के दर्शन किए गए।
यात्रा के अंतिम पड़ाव में सभी ने अपने घर लौटने से पहले माँ भद्रकाली मंदिर में भी दर्शन किए। इस यात्रा से पत्रकारों और उनके परिवारों को आध्यात्मिक शांति और नई ऊर्जा प्राप्त हुई। सभी ने एनएमएल पकरी बरवाडीह प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह यात्रा उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव रही, जो जीवनभर यादों में बसी रहेगी।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
