हजारीबाग। सामाजिक विकास उत्तरदायित्वों के तहत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एनएमएल पकरी बरवाडीह द्वारा गुरुदयाल महतो गर्ल्स हाई स्कूल, बरकागांव में छात्राओं के नवनिर्मित शौचालय का उद्घाटन किया गया।
शौचालय का उद्घाटन श्रीमती अनीता दाश, अध्यक्षा, जागृति महिला समिति द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राएँ, शिक्षकगण एवं स्थानीय समुदाय के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान यह बताया गया कि इस पहल से छात्राओं को स्वच्छ एवं सुरक्षित शौचालय सुविधा प्राप्त होगी, जिससे उन्हें अध्ययन के दौरान होने वाली कठिनाइयों से राहत मिलेगी।
इस अवसर पर कमला राम रजक, वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर), अरसद जमाल, वरिष्ठ प्रबंधक (सिविल), बिदिशा पॉल, वरिष्ठ प्रबंधक (सी एंड एम) तथा लेडीज़ क्लब की वरिष्ठ सदस्याएँ उपस्थित थीं।
यह पहल एनएमएल पकरी बरवाडीह की शिक्षा, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के क्षेत्र में सतत सामुदायिक विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
