एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘अह्वान’ का किया शुभारंभ 

हजारीबाग।एनएमएल पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने अपने प्रमुख कार्यक्रम ‘अह्वान’ (Ahwahan) के अंतर्गत *“मदर एंड चाइल्ड हेल्थ केयर इनिशिएटिव”* की शुरुआत की है। यह पहल श्रीनिवास हॉस्पिटल, हजारीबाग के सहयोग से आरंभ की गई है।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य परियोजना प्रभावित परिवारों की महिलाएँ एवं आस-पास के ग्रामीण महिलाओं के लिए गर्भावस्था पूर्व देखभाल एवं उपचार उपलब्ध कराना तथा **सुरक्षित प्रसव** सुनिश्चित करना है, ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को सुदृढ़ किया जा सके। यह पहल भारत सरकार की “**स्वस्थ नारी – स्वस्थ परिवार**” की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

इस कार्यक्रम की एक उल्लेखनीय उपलब्धि के रूप में **सोनबरसा गांव की निवासी इस पहल की पहली लाभार्थी बनीं**। उन्हें उच्च जोखिम गर्भावस्था के दौरान आवश्यक चिकित्सकीय सहयोग प्रदान किया गया और उन्होंने एक **स्वस्थ  बच्चे ** को जन्म दिया। माँ और शिशु दोनों स्वस्थ हैं।

यह पहल एनएमएल पकरी बरवाडीह परियोजना के **सतत एवं समावेशी विकास** की दिशा में निरंतर प्रयासों का हिस्सा है, जो मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता देती है।

इस अवसर पर **डॉ. संजीत कुमार शुभेन्दु**, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना; **डॉ. प्रवीण श्रीनिवास**, निदेशक, श्रीनिवास ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स तथा एनएमएल पकरी बरवाडीह परियोजना के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *