एनएमएल बादम कोल माइनिंग परियोजना ने मनाई एनटीपीसी की स्वर्ण जयंती

हजारीबाग।एनएमएल बादम कोल माइनिंग परियोजना, हजारीबाग में एनटीपीसी लिमिटेड के गौरवशाली 50 वर्ष पूरे होने का उत्सव बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया।

 अरुण कुमार सक्सेना, हेड ऑफ परियोजना, बादम सीएमपी, के नेतृत्व में आयोजित इस समारोह में कर्मचारियों, उनके परिवारजनों तथा आसपास की एनटीपीसी कोल माइनिंग परियोजनाओं के अधिकारियों ने भाग लिया। इस अवसर पर एनटीपीसी की पाँच दशकों की उस उल्लेखनीय यात्रा का स्मरण किया गया, जिसने भारत की ऊर्जा वृद्धि और राष्ट्र की ऊर्जा सुरक्षा को सशक्त बनाया है।

कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने के समारोह से हुई, जिसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ और इंडियन आइडल फेम कुनाल पंडित तथा सा रे गा मा पा फाइनलिस्ट ऐश्वर्या पंडित के लाइव संगीत कार्यक्रम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

दीवाली 2025 के शुभ अवसर पर आयोजित इस समारोह ने आनंद, एकता और सच्चे एनटीपीसी परिवार की भावना का सुंदर प्रतीक प्रस्तुत किया।

 अरुण कुमार सक्सेना ने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारजनों का उनके निरंतर समर्पण और योगदान के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा एनटीपीसी की सफलता का श्रेय सामूहिक टीम भावना को दिया।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *