01
Dec
चाइल्ड राइट्स एंड यु ( CRY ) के पहल पर जनमित्र न्यास द्वारा “कप उठाओ और सुनो” अभियान वाराणसी के 50 गाँव में सम्पन्न हुआ* वाराणसी। बाल दिवस के अवसर पर “कप उठाओ और सुनो” अभियान की शुरुआत वाराणसी जिले के 4 ब्लाक बड़ागाँव पिंडरा हरहुआ और अराजीलाइन के 50 गाँव में संचालित हुआ । इस अभियान में स्थानीय अधिकारियों, शिक्षकों और अभिभावक ने भागीदारी कर के बच्चो के बातों को सुनकर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त किये | बच्चों के संदर्भ में यह नजरिया है कि बच्चे सिर्फ़ भविष्य ही नहीं हैं वे वर्तमान भी हैं। लेकिन उनकी आवाज़ को अक्सर दबा…
