01
Jan
भदोही । काशी-विन्ध्य-प्रयाग के महा संगम स्थल महातीर्थ सेमराधनाथ धाम में कल्पवास के 30वें वर्ष के परम पुनीत अवसर पर श्री कल्पवास मकर माघ मेला का सपरिवार जिलाधिकारी विशाल सिंह, पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने मॉ गंगा का पूजा अर्चना कर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ भूमि पूजन एवं धर्म ध्वजा पताका स्थापित कर प्रतीकात्मक शुभारम्भ किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी विशाल सिंह ने सपत्नीक व पुलिस अधीक्षक डॉ0 मीनाक्षी कात्यायन ने बाबा सेमराधनाथ धाम में भगवान शिव पर जलाभिषेक कर भदोहीवासियों के सर्व कल्याण हेतु कामना किया। तत्पश्चात् नव वर्ष पर दर्शन पूजन करने आए दर्शनार्थियों को नूतन वर्ष की मंगलकामनाएं…