ब्लैक डायमंड क्लब,कोयला नगर में नववर्ष समारोह का आयोजन

धनबाद।नववर्ष की पूर्व संध्या पर कल ब्लैक डायमंड क्लब, कोयला नगर में नववर्ष समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीएमडी बीसीसीएल, मनोज कुमार अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल, निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया-,पूर्बिता रमैया सहित बड़ी संख्या में बीसीसीएल के अन्य अधिकारीगण, उनके पारिवारिक सदस्य तथा बच्चे शामिल हुए।

NTPC

मनोज अग्रवाल एवं श्रीमती अर्चना अग्रवाल ने इस दौरान बीसीसीएल परिवार के सभी सदस्यों, विशेष रूप से बच्चों के साथ आत्मीय समय बिताया और उनके साथ संवाद किया। बच्चे भी सीएमडी एवं अग्रवाल को अपने बीच पाकर बेहद उत्साहित नज़र आए और उन्होंने उनके साथ उत्साहपूर्ण संवाद किया तथा विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में अपनी सक्रिय सहभागिता की।

उपस्थित सभी ने मिलकर उल्लासपूर्ण नववर्ष 2026 का स्वागत किया। कार्यक्रम के समापन पर सीएमडी  मनोज अग्रवाल ने सभी को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उपस्थित सभी अधिकारियों ने भी इस अवसर अपनी शुभेक्षाएँ प्रकट की तथा बीसीसीएल की निरंतर प्रगति एवं उन्नति के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।  

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *