खरगोन। सामुदायिक अवसंरचना को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, एनटीपीसी खरगोन ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) पहल के तहत पुलिस थाना बेडिया में एक अतिरिक्त कक्ष और सीमा दीवार का लोकार्पण किया। इस कार्य के लिए कुल ₹19.21 लाख का निवेश किया गया। इस अवसर पर सांसद, विधायक, उप पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक तथा एनटीपीसी खरगोन के कार्यकारी निदेशक व अन्य गणमान्य अतिथि सम्मिलित थे।
नवनिर्मित सुविधाएं पुलिस थाना की कार्यक्षमता को बढ़ाने के साथ-साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए बेहतर और सुरक्षित कार्य वातावरण प्रदान करेंगी। अतिरिक्त कक्ष से थाने की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करने में सहायता मिलेगी, जबकि बाउंड्री वॉल से सुरक्षा और परिसरों का बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित होगा। गणमान्य अतिथियों ने एनटीपीसी की इस पहल की सराहना करते हुए उद्योगों और सरकारी निकायों के बीच निरंतर सहयोग की आवश्यकता पर बल दिया ताकि जमीनी स्तर पर ठोस सुधार लाए जा सकें। कार्यक्रम का समापन क्षेत्र की सुरक्षा, संरक्षा और विकास के लिए मिल-जुलकर कार्य करने के सामूहिक संकल्प के साथ किया गया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
