दीप्ति महिला समिति द्वारा वृद्धाश्रम में सेवा और स्नेह का संप्रेषण
करीमनगर / दीप्ति महिला समिति (डीएमएस), एनटीपीसी रामागुंडम की कल्याणकारी पहल के अंतर्गत ईश्वर कृपा वृद्धाश्रम में एक सराहनीय आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया गया। समिति की अध्यक्ष श्रीमती राखी सामंत के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम में वृद्धाश्रम के निवासियों को गद्दे, चादरें, तकिए, कवर और आवश्यक खाद्य सामग्री वितरित की गई।
कार्यक्रम के दौरान वृद्धजन के चेहरों पर मुस्कान और संतोष झलक रहा था। समिति के सदस्यों के साथ उनकी आत्मीय बातचीत ने माहौल को और भी भावुक व ऊर्जावान बना दिया।इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्रीमती ज्योत्सना त्रिपाठी, बाल भवन प्रभारी श्रीमती रूपा सिंहा रॉय और अन्य वरिष्ठ सदस्य भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस सेवाभावी प्रयास को और भी विशेष बना दिया।यह आयोजन करुणा, स्नेह और सामुदायिक सहभागिता की मिसाल बनकर सामने आया।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।