एनसीएल की दुधिचुआ परियोजना ने सीएसआर के तहत शक्तिनगर रेलवे स्टेशन पर लगाया आरओ वाटर कूलर

सोनभद्र, सिंगरौली। बुधवार को भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दुधिचुआ परियोजना ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत शक्तिनगर रेलवे स्टेशन पर 100 एलपीएच क्षमता का आरओ वाटर कूलर लगवाया। इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक (दुधिचुआ) विनोद कुमार सिंह, परियोजना से अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी एवं स्टेशन सुपरिटेंडेंट तथा स्थानीय जन उपस्थित रहे। एनसीएल दूधिचुआ द्वारा यह कार्य भीषण गर्मी के मौसम में राहगीरों एवं स्थानीय लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध करवाने एवं गर्मी से राहत प्रदान करने के उद्देश्य से किया गया।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा स्थानीय परिक्षेत्र में समग्र कल्याण हेतु सीएसआर के तहत ऐसे विभिन्न कार्य किए जाते रहे हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *