एनसीएल की सीडब्ल्यूएस इकाई ने “टीबी मुक्त भारत” अभियान के तहत संविदा कर्मियों हेतु लगाया निशुल्क क्षय रोग जाँच शिविर

सोनभद्र, सिंगरौली।  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा टीबी की पहचान, उपचार और रोकथाम के प्रयासों को बढ़ाने के लिए 100 दिवसीय टीबी पहचान एवं उपचार अभियान शुरू किया गया है जिसके तहत देशभर में टीबी को जड़ से खत्म करने के उद्देश्य से विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर इत्यादि का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में एनसीएल की सीडबल्यूएस इकाई ने गत मंगलवार को ‘टीबी मुक्त भारत’ अभियान एवं ‘100 दिवसीय पहचान एवं उपचार अभियान’ के तहत संविदाकर्मियों हेतु नि: शुल्क क्षय रोग जांच शिविर का आयोजन किया।

यह स्वास्थ्य शिविर क्षय रोग (टीबी) की रोकथाम और जागरूकता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था। इस दौरान सीडब्ल्यूएस की मेडिकल टीम द्वारा उपस्थित सभी की टीबी संबन्धित लक्षणों के आधार पर जांच की गयी।

इस दौरान लगभग 100 संविदा कर्मियों ने टीबी संबंधित लक्षणों के आधार पर अपने स्वास्थ्य की जांच करवायी। इसके अतिरिक्त टीबी स्क्रीनिंग कैंप में चिकित्सकों की टीम ने उपस्थित सभी को क्षय रोग से संबंधित, लक्षणों और आवश्यक सावधानियों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। साथ ही टीबी रोकथाम हेतु शीघ्र निदान, समय पर उपचार और जन भागीदारी के बारे में भी उपस्थित सभी को जागरूक किया गया।  

गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में टीबी उन्मूलन एवं रोकथाम हेतु विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम, जांच शिविर एवं अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *