500 से अधिक बच्चों ने उठाया लाभ
सोनभद्र, सिंगरौली। एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा समय-समय पर सीएसआर के तहत स्थानीय परिक्षेत्र में शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विभिन्न कार्य किए जाते रहे हैं। इसी क्रम में एनसीएल की सीडब्ल्यूएस इकाई द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत अजगूढ़ ग्राम, चितरंगी में स्थित शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय, अजगूढ़ एवम शासकीय प्राथमिक विद्यालय, पतेरीटोला,अजगूढ़ में विद्यार्थियों को नि: शुल्क जूतों का वितरण किया गया। एनसीएल सीडबल्यूएस द्वारा यह कार्य बढ़ती ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए किया गया। इस दौरान लगभग 570 विद्यार्थियों ने वितरण का लाभ उठाया । इस अवसर पर परियोजना से नोडल अधिकारी (सीएसआर) एवं स्कूल के प्राचार्य तथा अन्य लोग उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एनसीएल सीएसआर के तहत स्थानीय परिक्षेत्र में स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, कौशल विकास, पेयजल व आधारभूत ढांचे के निर्माण जैसे अनेक कार्य कर रही है ।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
