एनसीएल की ब्लॉक-बी परियोजना ने सीएसआर के तहत सोलंग में लगाया नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर

132  लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का उठाया लाभ

सोनभद्र, सिंगरौली।  मंगलवार को एनसीएल की ब्लॉक-बी परियोजना द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत ग्राम सोलंग ग्राम में नि: शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में ब्लॉक-बी से चिकित्सकों की टीम ने विभिन्न समस्याओं के आधार पर उपस्थित ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके अतिरिक्त उपस्थित ग्रामीणों को आवश्यक दवाइयों का भी नि :शुल्क वितरण किया गया। इस स्वास्थ्य शिविर के दौरान 132 ग्रामीणों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।  इस अवसर पर परियोजना से नोडल अधिकारी (सीएसआर) एवं अन्य लोग उपस्थित रहे l गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा समय-समय पर सीएसआर के तहत ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। । एनसीएल द्वारा ऐसे स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एनसीएल की प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *