एनसीएल की ब्लॉक-बी परियोजना ने ग्राम मेहदेहिया मे लगाया नि: शुल्क पोषण शिविर

सोनभद्र, सिंगरौली।  बुधवार को नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ब्लॉक-बी परियोजना ने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर)  के तहत ग्राम पंचायत मेहदेहिया मे नि:शुल्क पोषण शिविर का आयोजन किया ।
 शिविर के दौरान आंगनबाड़ी के माध्यम से  गर्भवती व धात्री महिलाओं एवं बच्चों को उच्च गुणवत्तापूर्ण पौष्टिक आहार गुड़, दलिया, मूँगफली, प्रोटीन पाउडर  एवं  सेरेलक पाउडर इत्यादि का वितरण किया गया।  इस अवसर पर कुल 76 महिलाएं एवं बच्चे लाभान्वित हुए । इस कार्यक्रम में परियोजना नोडल अधिकारी (सीएसआर) , आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा स्थानीय सरपंच उपस्थित रहे ।गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा समय समय पर पोषण शिविर, शिक्षा , स्वास्थ्य , कौशल विकास , महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *