एनसीएल  की अमलोरी परियोजना ने सीएसआर के तहत दसौती में ज़रूरतमंदों को  बांटे कंबल

300 लोग हुए लाभान्वित

सोनभद्र, सिंगरौली।  भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की अमलोरी परियोजना ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत वार्ड क्रमांक-26 (नालंदा) ग्राम दसौती में नि: शुल्क कंबल का वितरण किया।

एनसीएल अमलोरी परियोजना द्वारा यह कार्य स्थानीय क्षेत्र में बढ़ती ठंड को ध्यान में रखते हुए राहत प्रदान करने हेतु किया गया। इस अवसर पर 300 ज़रूरतमन्द लोग लाभान्वित हुए।  इस दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधि, स्टाफ ऑफिसर (कार्मिक) एवं नोडल अधिकारी (सीएसआर) उपस्थित रहे। गौरतलब है कि एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों द्वारा स्थानीय परिक्षेत्र में लगातार बढ़ रही ठंड को देखते हुए सर्दी के प्रकोप से बचाने हेतु विभिन्न स्थानों पर कंबल बांटे जा रहे हैं। हाल ही में एनसीएल की अमलोरी परियोजना ने सीएसआर के तहत ग्राम धरी एवं ग्राम धतूरा में ज़रूरतमन्द लोगों को नि: शुल्क कंबल वितरण किया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *