महिला कर्मियों की फिटनेस के लिए विविध खेल प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन
सोनभद्र, सिंगरौली। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) द्वारा ‘पंख प्रसार-हौसलों की उड़ान’ प्रतियोगिता का सिंगरौली स्टेडियम में आयोजन किया गया। एनसीएल द्वारा यह कार्यक्रम महिला कर्मियों की छिपी हुई प्रतिभा, कौशल एवं क्षमता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। इस दौरान महिला कर्मियों की फिटनेस के लिए विविध खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम के दौरान जुम्बा, ब्लास्ट द बलून, सेव द बलून, थ्री लेग रेस, रस्सा कस्सी, बोरा दौड़, पिचर रेस, रिले दौड़, लॉन्ग जंप, शॉट पुट इत्यादि प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया | ‘पंख प्रसार’ कार्यक्रम में एनसीएल की सभी परियोजनाओं एवं इकाइयों से महिलाओं को 4 टीमों में बांटा गया था| इस दौरान कुल 10 खेल खेले गए जिसमें 184 महिला प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। समापन समारोह के दौरान महाप्रबंधक (मानव संसाधन), राजेश त्रिवेदी, कंपनी जेसीसी सदस्य- बीएमएस से श्यामधर दूबे, एचएमएस से अशोक कुमार पांडे, मुख्यालय जेसीसी सदस्यगण, एनसीएल स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड मेंबर्स, विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण के साथ बड़ी संख्या में महिला कर्मी उपस्थित रहीं | इस दौरान अपने उद्बोधन में श्री त्रिवेदी ने कहा कि खेल-कूद को दैनिक जीवन में शामिल करने से शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य में उल्लेखनीय सुधार होता है, और सभी प्रतिभागियों को शानदार प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएँ दीं। इस प्रतिस्पर्धा के दौरान ओवरऑल चैंपियनशिप में टीम एम सी मेरी कॉम विजेता एवं टीम पी. वी. सिंधु ने उपविजेता खिताब अपने नाम किया। इसके पूर्व गुरुवार की सुबह में कार्यक्रम का शुभारंभ महाप्रबंधक (मानव संसाधान/ प्रशासन) संजय सिन्हा ने किया | कार्यक्रम के अंत में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली टीम एवं प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया ।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा प्रतिवर्ष कर्मियों के शारीरिक एवं मानसिक विकास हेतु विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता रहा है।

गांव गिराँव हिंदी न्यूज़ पोर्टल पर आप – Latest Breaking News, देश, विदेश, खेल, मनोरंजन, राजनीति, क्राइम, ऑटोमोबाइल, टेक्नोलॉजी, शिक्षा, लाइफस्टाइल, क्रिकेट से सम्बंधित सभी समाचार प्राप्त करते है।
