NCL: ‘सतर्कता हमारी साझा जिम्मेदारी’ पर केंद्रित है इस वर्ष का सतर्कता जागरूकता सप्ताह

एनसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का शुभारंभ
सोनभद्र, सिंगरौली।
कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में 27 अक्टूबर 2025 से 2 नवम्बर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2025 का आयोजन किया जा रहा है।
भारत सरकार के केंद्रीय सतर्कता आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मनाए जा रहे इस सप्ताह का शुभारंभ एनसीएल मुख्यालय में सोमवार को भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन करते हुए सत्यनिष्ठा प्रतिज्ञा के साथ हुआ।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान निदेशक (मानव संसाधन)  मनीष कुमार ने उपस्थित एनसीएल कर्मियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों का पालन करने तथा भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष हेतु प्रतिज्ञा दिलाई। अपने उद्बोधन में निदेशक (मानव संसाधन)  मनीष कुमार ने इस वर्ष की थीम “सतर्कता  हमारी साझा जिम्मेदारी” को समसामयिक बताते हुए इसकी व्यापकता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज के डिजिटल युग में निवारक सतर्कता की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम में निदेशक (तकनीकी–परियोजना एवं योजना)  आशुतोष द्विवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार जयसवाल, एनसीएल मुख्यालय के विभागाध्यक्ष एवं बड़ी संख्या में कर्मी उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी अजय कुमार जायसवाल ने भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल के आदर्शों के संदर्भ में सतर्कता जागरूकता अभियान और सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने के उद्देश्यों को रेखांकित किया। उन्होंने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए कार्य करने का आह्वान किया तथा सतर्कता की संस्कृति को समाज के प्रत्येक अंग की साझा जिम्मेदारी बताया। साथ ही, बेहतर कार्य संस्कृति के निर्माण हेतु सभी से रचनात्मक सुझाव देने का आग्रह किया। एनसीएल की सभी परियोजना एवं इकाइयों में भी सतर्कता जागरूकता सप्ताह का शुभारंभ हुआ । इस अवसर पर एनसीएल में बड़ी संख्या में सतर्कता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *