सशक्त किसान,समृद्ध गांव’ कार्यक्रम के लिए एनसीएल ने किया एमओयू

सोनभद्र/सिंगरौली।जिले के ग्रामीण अंचलों में किसानों एवं गरीब परिवारों की आजीविका को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल के तहत बायफ लाइवलीहुड्स एवं नॉदर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल), सिंगरौली के बीच “सशक्त किसान, समृद्ध गांव” एकीकृत सामुदायिक विकास कार्यक्रम के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए।

NTPC

यह एमओयू सिंगरौली जिले की चार ग्राम पंचायतों ; चुरकी, छतरी, चकरिया एवं बरिहावा के कुल 10 गांवों में निवासरत गरीब एवं वंचित परिवारों की आजीविका को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से किया गया है।

समझौते पर बायफ लाइवलीहुड्स की ओर से डॉ. रविराज जाधव, क्षेत्रीय निदेशक तथा एनसीएल की ओर से राजीव रंजन, महाप्रबंधक(सीएसआर,विभाग)ने निदेशक (मानव संसाधन) एनसीएल मनीष कुमार और पवन पाटीदार, राज्य प्रमुख, बायफ लाइवलीहुड्स की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए। 

इस अवसर पर एनसीएल के सीएसआर विभाग एवं बायफ लाइवलीहुड्स की परियोजना टीम के अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंतर्गत जलवायु-संवेदनशील कृषि पद्धतियों को बढ़ावा, वाड़ी विकास, जल संसाधन विकास, पशुधन विकास एवं संस्थागत सुदृढ़ीकरण से जुड़ी गतिविधियां संचालित की जाएंगी। इन प्रयासों के माध्यम से लगभग 2000 परिवारों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है।

यह साझेदारी सिंगरौली जिले में सतत एवं समावेशी ग्रामीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *